बिहार के छात्रों के लिए सौगात: पीयुसीए करेगा 50 करोड़ की छात्रवृत्ति की घोषणा
300 एजुकेशन काउंसलर और पंजाब के 20 से अधिक कॉलेज आज पटना में होंगे शामिल
पटना, 18 जुलाई: बिहार के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा में अवसर देने के उद्देश्य से पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन आज शनिवार को पटना स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में आयोजित शिक्षा शिखर सम्मेलन 2025 में 50 करोड़ की छात्रवृत्ति की घोषणा करेगा। इसका आयोजन एजुकेशनल काउंसलर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें बिहार के 300 से अधिक प्रमुख शिक्षा परामर्शदाता और पंजाब के 20 से अधिक प्रमुख कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, राजपुरा (चंडीगढ़ के समीप) के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार और पंजाब के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान को मजबूत करना और बिहार के प्रतिभाशाली छात्रों को पंजाब के संस्थानों में स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रवेश दिलाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कॉलेज बिहार के योग्य छात्रों को औसतन 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति देगा, जिससे कुल छात्रवृत्ति राशि 50 करोड़ तक पहुंचेगी। इस आयोजन में पीयुसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन एडवोकेट अमित शर्मा, एजुकेशनल काउंसलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित पंजाब के अनेक नामचीन शिक्षाविद भाग लेंगे। अभिषेक कुमार ने पीयुसीए का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक सम्मेलन बिहार के युवाओं के लिए देशभर में बेहतर अवसरों के द्वार खोलते हैं।
शिक्षा शिखर सम्मेलन में पंजाब के जिन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों की उपस्थिति रहेगी, उनमें डॉ. अंशु कटारिया, अमित शर्मा, रमिंदर मित्तल, तरसेम सैनी, इं. जसवंत एस. खैरा, रमन भल्ला, स. मनजीत सिंह, डॉ. मोहित महाजन, डॉ. आकाशदीप सिंह, स. गुरकीरत सिंह, अंकित जैन, डॉ. कपिल कत्याल, डॉ. जी.एस. नागपाल, अशोक गर्ग, डॉ. गुरसिमरनजीत सिंह, डॉ. स्वर्ण प्रकाश गर्ग, इं. एस.के. पुंज, डॉ. राजेश भारद्वाज, डॉ. गोपाल मुंजाल, डॉ. गुरप्रीत सिंह और डॉ. डी.जे. सिंह प्रमुख हैं।
सम्मेलन यह उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में पंजाब के आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, राजपुरा; अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, अमृतसर; अशोका ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पटियाला; एशियन ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, पटियाला; अकाल कॉलेज, मस्तुआना; अमन भल्ला कॉलेज, पठानकोट; दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, खरड़; गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गुरदासपुर; ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, अमृतसर; गुलज़ार ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, खन्ना; जैन ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, अबोहर; लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, मोहाली; पंजाब कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बठिंडा; एसवीआईइटी ग्रुप, बनूड़; सुखजिंदर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, गुरदासपुर; सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, मौड़ मंडी; श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, पठानकोट; एसबीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, पट्टी; स्विफ्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, राजपुरा; यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लालड़ू और विद्या ज्योति एजूवर्सिटी, डेराबस्सी भाग लेंगे।
पीयुसीए ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को उनके करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। यही वजह है कि संस्था शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार और छात्रवृत्ति के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।