पप्पू यादव ने किया गोपाल खेमका हत्याकांड की CBI जांच की माँग, पटना में निकाला विरोध मार्च
05 जुलाई 2025, पटना।
पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या को लेकर सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में जोरदार विरोध मार्च निकाला। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि “यह कोई सामान्य अपराध नहीं है, बल्कि एक गहरी साजिश का हिस्सा है।”
पप्पू यादव ने कहा कि,
“मुझे पूरा विश्वास है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई बड़ा रसूखदार व्यक्ति है। अन्यथा पटना प्रक्षेत्र पुलिस मुख्यालय के बिल्कुल सामने इस तरह की दुःसाहसिक वारदात कोई मामूली अपराधी नहीं कर सकता। यह सीधे-सीधे शासन-प्रशासन की नाकामी ही नहीं, बल्कि संभावित मिलीभगत को भी दर्शाता है।”
उन्होंने इस बात की भी ओर ध्यान दिलाया कि गोपाल खेमका जी के बेटे की हत्या भी कुछ वर्ष पूर्व बिलकुल इसी अंदाज में हुई थी, जिससे यह संदेह और गहराता है कि दोनों हत्याओं के पीछे एक ही साजिशकर्ता है।
पप्पू यादव ने यह भी बताया कि वे इस मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल से मिलकर औपचारिक रूप से जांच की मांग करेंगे और इसके लिए जन आंदोलन भी चलाया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस हत्याकांड की निष्पक्ष और निष्कलंक जांच कराने में विफल रहती है, तो यह साबित होगा कि अपराधियों को शासन-सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।