ख़बरखेलबिहारराज्य

गूंज एकादश ने मीडिया एकादश को 50 रनों से हराया, स्व. टी.एन. मिश्रा, स्व. विन्ध्याचल चौबे एवं स्व. आर. बी. पी. सिंहा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

पटना, 25 मई : वीर कुंवर सिंह पार्क, पटना में आयोजित स्वर्गीय टी.एन. मिश्रा, स्वर्गीय विन्ध्याचल चौबे एवं स्वर्गीय आर. बी. पी. सिंहा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। उद्घाटन मैच मीडिया एकादश और गूंज एकादश के बीच खेला गया, जिसमें गूंज एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 50 रनों से अपने नाम किया।

गूंज एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 133 रन बनाए। टीम की ओर से सुरेश मिश्र पिंकू ने 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि ज्योति ने 21 रन का अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादश की टीम केवल 83 रनों पर ही सिमट गई।

गूंज एकादश के खिलाड़ी ज्योति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच की विशेषता रही 7 वर्षीय खिलाड़ी शिवांश चतुर्वेदी की उपस्थिति, जिन्होंने अपने उत्साह और जोश से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी इस भागीदारी के लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा गया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

पुरस्कार वितरण समारोह में महामना मालवीय मिशन के अध्यक्ष बिपिन सिंह, सचिव आलोक सिंह, स्व. टी.एन. मिश्रा के छोटे पुत्र एवं कमेंटेटर सुरेश मिश्र पिंकू, स्व. विन्ध्याचल चौबे के सुपुत्र, अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘गूंज’ के स्टेट हेड शिवजी चतुर्वेदी, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के सचिव ज्योति कुमार सहित अरुण, मनोज, संजीव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मोमेंटो, जूते और टी-शर्ट प्रदान किए गए।

इस अवसर पर बिपिन सिंह ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेलों से आपसी प्रेम और सौहार्द का माहौल पैदा होता है।” वहीं, शिवजी चतुर्वेदी ने कहा, “खेल का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को निखारना तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना होना चाहिए। खेल सामाजिक मजबूती का माध्यम है।” ज्योति कुमार ने कहा, “खेल हमें आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखने का संदेश देते हैं।”

मैच में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को सराहा।