ऐतिहासिक “बिहार बदलाव रैली” का हिस्सा बने और प्रशांत किशोर के हाँथ को मजबूत करें – डॉक्टर पाठक
पटना। आगामी 11 अप्रैल को पटना मे आयोजित “बिहार बदलाव रैली” न सिर्फ ऐतिहासिक होगी बल्कि इस रैली से सरकार की बुनियाद हिल जाएगी। जनसुराज पार्टी के नेता डॉक्टर उमाकांत पाठक ने कहा है कि 11 अप्रैल को, पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार बदलाव रैली मे पूरे बिहार से लाखों कि संख्या मे लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारे नेता प्रशांत किशोर बिहार मे बदलाव का बिगुल फूंकेंगे।
शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक किया। उन्होंने बैठक मे कहा कि नया बिहार, सशक्त बिहार और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ इस रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर बिहार मे बड़े बदलाव का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए नई सोच की जरूरत है, जो सिर्फ जन सुराज के पास है। इस रैली का उद्देश्य है कि जनता खुद आगे बढ़कर भ्रष्टाचार, अन्याय और असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद करे।
डॉक्टर पाठक कुम्हरार विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों मे घूम घूम कर आम लोगों से “बिहार बदलाव रैली” मे आने की अपील की।