ख़बरखेल

हाथ नहीं मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया अपना रुख, BCCI का ये रहा एक्शन

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन यह मैच केवल खेल तक सीमित नहीं रहा। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने की परंपरा को दरकिनार कर दिया।

हम पीड़ित परिवार के साथ है- सूर्यकुमार यादव

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा, “हम मैदान पर केवल खेलने आए थे और हमने अपने प्रदर्शन से जवाब दिया। कुछ बातें खेल भावना से कहीं ऊपर होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। आज की जीत हम अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं।”

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी कप्तान का साथ दिया और दोनों खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारतीय टीम का यह कदम सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में रहा।

क्या रहा BCCI का एक्शन

इसी बीच BCCI ने भी अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि क्रिकेट के नियमों में मैच के बाद हाथ मिलाना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “यह केवल परंपरा है, कानून नहीं। अगर खिलाड़ियों को किसी कारण से ऐसा न करना उचित लगता है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।”

यह घटना उस समय और संवेदनशील हो गई जब मैच से एक दिन पहले ही पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इन हालातों में भारत-पाक मैच का आयोजन विवादों में आ गया था।

फिर भी, भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर दमदार खेल दिखाते हुए संदेश दिया कि खेल के जरिये भी देश की आवाज बुलंद की जा सकती है। सूर्यकुमार ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारी जीत सशस्त्र बलों को प्रेरणा दे और उन्हें मुस्कुराने का एक और कारण मिले।”