ख़बरबिहारराज्य

पटना नगर निगम कर्मियों को कड़ाके की ठंड में बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण : चंद्र प्रकाश सिंह

पटना, 12 जनवरी 2026:पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा है कि भीषण ठंड के बावजूद पटना नगर निगम के सफ़ाईकर्मी एवं अन्य कर्मी दिन-रात शहर की स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं के लिए कार्यरत हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें न तो अलाव की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है और न ही अब तक गर्म पोशाक दी गई है।

श्री सिंह ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की स्थिति और भी चिंताजनक है। उन्हें समय पर वेतन तक नहीं मिल रहा है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक एवं पारिवारिक संकट उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में महापौर एवं नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अविलंब अलाव की व्यवस्था करने तथा एक सप्ताह के भीतर गर्म पोशाक वितरण अथवा उसके बदले नकद भुगतान की माँग की गई है। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबित वेतन के शीघ्र भुगतान की भी माँग की गई है।

श्री सिंह ने निगम प्रशासन से अपील की है कि वह मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने कर्मियों की आवश्यकताओं पर गंभीरता से ध्यान दे, ताकि प्रतिकूल मौसम में भी निगम के सफ़ाईकर्मी बिना बाधा अपने कार्यों को अंजाम दे सकें।

Leave a Reply