ख़बरपटनाबिहारराज्य

जावेद हबीब एकेडमी और ट्रेनिंग सेंटर की जल्द होगी शुरुआत : जावेद हबीब

पटना : तीज के अवसर पर राजधानी पटना के जगदेव पथ स्थित जावेद हबीब सैलून में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की गई है। इस विशेष आयोजन में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब स्वयं पटना पहुंचे और ग्राहकों से रूबरू हुए। उन्होंने न केवल लोगों से मुलाकात की, बल्कि बालों की देखभाल और स्टाइलिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स भी साझा किए।

जावेद हबीब ने कहा कि त्योहार सिर्फ सजने-संवरने का नहीं बल्कि खुद को आत्मविश्वास से भरने का अवसर भी होता है। हम चाहते हैं कि तीज के मौके पर महिलाएं खुद को और खास महसूस करें। जावेद हबीब ने इस मौके पर इस शाखा में जल्द ही जावेद हबीब एकेडमी और ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की घोषणा की।

वहीं सैलून के जगदेवपथ फ्रैंचाइज ऑनर मनीषा ने बताया कि तीज के पर्व को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी और हेयर केयर सेवाओं पर 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं के लिए विशेष अवसर होता है और वे पारंपरिक लुक के साथ आधुनिक अंदाज अपनाना पसंद करती हैं। ऐसे में यह ऑफर उनके उत्साह को और बढ़ाएगा। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधा उपलब्ध कराना है।

हमारे ब्रांच में सभी प्रतिष्ठित कंपनियों का प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जो हमारे ग्राहकों के त्वचा, बाल, नाख़ून और अन्य सभी सौंदर्य चीजों को निखारने में मदद करता है। बेहतरीन इंटीरियर के बीच ग्राहक एक आनंदमयी वातावरण का अनुभव ले सकते हैं। यहाँ के स्टाफ काफी अनुभवी और सहयोगी हैं। उन्होंने लोगों से इस लग्जरी यूनिसेक्स सैलून की सेवा लेने की अपील की। मौके पर सैलून के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।