ख़बरखेल

मुंबई इंडियंस ने दो बार की विश्व कप विजेता नाइटली को महिला टीम का कोच बनाया

मुंबई: 25 सितंबर 2025 मुंबई इंडियंस ने बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर और दो बार की विश्व कप विजेता लीसा नाइटली को अपनी महिला टीम का मुख्य कोच बनाया ।

नाइटली 1997 और 2005 में आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य थी और अब महिला क्रिकेट की सबसे सम्मानित कोचों में से एक हैं । उन्होंने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दुनिया की शीर्ष लीगों में कोचिंग की है ।