बिना अंतिम तिथि, बिना पैनिक—सीएससी केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रहा ई-जीवन प्रमाणीकरण अभियान
*पेंशनधारकों को बड़ी राहत- ई-लाभार्थी नि:शुल्क जीवन प्रमाणीकरण अभियान से अब तक 34 लाख से अधिक लाभार्थी जुड़े*
बिना अंतिम तिथि, बिना पैनिक—सीएससी केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रहा ई-जीवन प्रमाणीकरण अभियान
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के संयुक्त प्रयास से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत ई-लाभार्थी नि:शुल्क जीवन प्रमाणीकरण अभियान का शुभारंभ 22 दिसंबर से किया गया है। इस अभियान के तहत विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं वृद्ध पेंशन योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत सभी पेंशनधारकों के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग द्वारा इसकी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, ताकि सभी लाभार्थी बिना किसी परेशानी के सरलतापूर्वक अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीएससी केंद्रों पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया की जा रही है तथा लाभार्थियों को किसी प्रकार की घबराहट या जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।
22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अब तक 34 लाख 38 हज़ार से अधिक लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 3.82 लाख लाभार्थियों का प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
• लाभार्थी किसी भी प्रकार से पैनिक न हो ।
• अनावश्यक भीड़ से बचें, सर्वर पूरी तरह सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।
• जीवन प्रमाणीकरण की सुविधा सीएससी केंद्रों पर बिल्कुल उपलब्ध है।
समाज कल्याण विभाग एवं CSC द्वारा सभी पेंशनधारकों से अपील की जाती है कि वे सुविधाजनक समय पर नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण कराएं और इस जनकल्याणकारी अभियान का लाभ उठाएं।
