ख़बरखेलबिहारराज्य

बाहरी खिलाड़ियों के फर्जी दस्तावेज़ मामले में लोकपाल ने दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश

दिनांक 8 अक्टूबर 2025, पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में टीम चयन प्रक्रिया को लेकर उठे गंभीर आरोपों पर लोकपाल ने हस्तक्षेप करते हुए शनिवार तक टीम सेलेक्शन पर रोक लगा दी है।

यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीसीए के लिए नियुक्त लोकपाल एल. नागेश्वर राव (पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय) ने दिया है।

लोकपाल के समक्ष बीसीए में चयन प्रक्रिया के दौरान बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा फर्जी या गलत पते के आधार पर बनवाए गए कागजात तथा चयन में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हुई।

इस संबंध में शिकायतकर्ता आदित्य वर्मा, रणजी खिलाड़ी याजस्वी ऋषभ और प्रतीक कुमार सिंह द्वारा दायर याचिकाओं पर विचार करते हुए लोकपाल ने बीसीए को सभी मामलों पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

लोकपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को शाम 6 बजे से की जाएगी।

Leave a Reply