भ्रामक खबरों स्वस्थ पत्रकारिता के लिए सही नहीं, दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स की खबर गलत
26 जून 2025, नई दिल्ली।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने से संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को पूर्णत: भ्रामक और निराधार बताया है।
श्री गडकरी ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से दो-पहिया वाहनों पर टोल वसूलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। वर्तमान में दो-पहिया वाहनों को टोल टैक्स से पूर्ण छूट प्राप्त है, और यह छूट आगे भी यथावत जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि “कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के इस प्रकार की भ्रामक खबरें फैलाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सनसनीखेज खबरों के माध्यम से जनमानस में भ्रम उत्पन्न करना स्वस्थ पत्रकारिता के मानकों के विरुद्ध है। मैं इस प्रकार की भ्रामक रिपोर्टिंग की कड़ी निंदा करता हूं।”
जनता से अपील की जाती है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों और सरकारी माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें।