ख़बरपटनाबिहारराज्यस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

रोटरी क्लब की मोबाइल स्क्रीनिंग वैन बनेगी कैंसर के खिलाफ ढाल : मंगल पांडे

पटना, 11 जुलाई 2025 : कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान और जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्लब ने महावीर कैंसर संस्थान को समर्पित “मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन” का शुभारंभ किया, जिसका भव्य फ्लैग-ऑफ समारोह गांधी मैदान स्थित बापू सभागार आर्केड में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। रोटरी क्लब की यह पहल न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी की समय पर पहचान के लिए एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध होगी। मैं क्लब एवं महावीर कैंसर संस्थान को इस जनकल्याणकारी कार्य के लिए बधाई देता हूँ।”

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, और स्व. आचार्य कुनाल किशोर जी के पुत्र सयान कुणाल तथा डॉ. एल. बी. सिंह मौजूद रहे।

रोटरी क्लब की इस वैन को अत्याधुनिक जांच उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की प्रारंभिक जांच, जागरूकता और समय पर चिकित्सकीय परामर्श संभव हो सकेगा।

इस अवसर पर डी.जी. नम्रता ने कहा, “यह पहल रोटरी के सेवा मिशन की एक शानदार मिसाल है, जो देशभर में एक मॉडल बन सकती है।” आईपीडीजी बिपिन चाचान ने कहा, “हम सिर्फ चिकित्सा सुविधा नहीं, बल्कि लोगों के मन से डर व भ्रम को भी दूर करना चाहते हैं। यह वैन समाज में आशा और सुरक्षा का संदेश लेकर निकली है।” इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. अमिताभ बंका ने कहा, “यह परियोजना रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना है।” पूर्व अध्यक्ष सोनल जैन ने कहा, “यह वैन केवल एक वाहन नहीं, बल्कि रोटरी की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से हम कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेंगे और लोगों को जागरूक व सशक्त बनाएंगे।”

समारोह में रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्यों – चिंतन जैन, डॉ. प्रगति सिन्हा, आशीष बंका, गौतम, अमन कमालिया, अजय मोरे, राजीव अग्रवाल, नितिन कृष्णा, अशोक चौधरी, संदीप चौधरी, प्रशांत अग्रवाल, रोशन धन्धारिया, एवं पूर्व अध्यक्ष सोनल जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की यह पहल न केवल एक चिकित्सा सेवा परियोजना है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का एक मजबूत संकल्प भी है।