नवीनतम और अंतराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक प्रिंटिंग मशीन अब बिहार में उपलब्ध : लोक प्रकाश सिंह
पटना : पूजा प्रिंटेक एवं बिहार फोटो वीडियो एक्सपो द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय फोटो एक्सपो में प्रोफेशनल मॉडल्स ने मंगलवार को रैंप पर मेगा फोटोबुक्स का प्रदर्शन किया। पूजा फोटो बुक द्वारा निर्मित मेगा फोटोबुक्स की विभिन्न एलबम्स और कैलेंडर्स को मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूजा प्रिंटेक के निदेशक लोक प्रकाश सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार एच डी इंडिगो डिजिटल 15 के एच डी, 9 कलर डिजिटल प्रेस द्वारा निर्मित मेगा फोटोबुक्स का प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूजा फोटो बुक इस एक्सपो में अपने नवीनतम और अंतराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक प्रिंटिंग मशीनों का प्रदर्शन कर रही है जो बिहार में एक क्रांतिकारी पहल है। वहीं अपने संबोधन में प्रसिद्द फोटोग्राफर एवं शिक्षाविद दीपक वाघेला ने कहा कि पटना, बिहार में ऐसी अत्याधुनिक मशीन के आने से यहाँ के लोगों को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।
उन्हें अब इसके लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब कम समय और कम कीमत में लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। एच डी प्रिंटिंग मशीन लगने से बिहार के फोटोग्राफर्स को क्वालिटी प्रिंट मिलेगी। एच पी इंडिया के कुलराज सिंह ने कहा कि एच डी इंडिगो डिजिटल 15 के एच डी, 9 कलर डिजिटल प्रेस बिहार में क्रांति लाएगा।
बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के संयोजक राकेश तिवारी ने कहा कि इस मशीन कि प्रिंटिंग क्वालिटी बेहतरीन है और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मशीन के लगने से बिहार में रोजगार का भी सृजन होगा। अनु प्रिया ने पूजा फोटो बुक को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूजा प्रिंटेक बिहार में एक नई मिसाल कायम करेगी।