मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-11 का क्राउन एवं पोस्टर लांच
पटना : ब्रांड एनसी एवं नारीनिति फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पटना के आशियाना – दीघा रोड स्थित राउंड द क्लॉक रेस्टोरेंट में मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-11 का क्राउन एवं पोस्टर लॉन्च किया गया। क्राउन व पोस्टर की लॉन्चिंग देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नितीश चंद्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्योतिष पंडित श्रीपति त्रिपाठी, डॉक्टर विंदा सिंह, सुषमा साहू, शारदा चंद्रा, दिव्या सिंह, रितेश चौधरी, रितेश सिंह, शिल्पा सिंह, शिल्पी सिंह, डॉक्टर मुक्ता, स्मिता गुप्ता की मौजूदगी रही। शो के बारे में फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने बताया कि यह मिसेज ग्लोबल बिहार का ग्यारहवाँ सीजन है। इस सीजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाली 276 से अधिक महिलाओं ने मिसेज केटेगरी के लिए अपना ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से हमारे द्वारा टॉप 10 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शो के लिए चयनित बिहारी महिलाएं देश के विभिन्न प्रांतों से हिस्सा ले रही हैं जिनमें बिहार, यूपी, झारखंड, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि है। ये सभी महिलाएं अलग – अलग पेशे से आती है जिनमें हाउस वाइफ, बैंकर, डॉक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि शामिल हैं। नीतीश चंद्रा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा 2013 से ही बिहार के सकारात्मक ब्रांडिंग के लिए इस शो का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों का प्यार और विश्वास इस शो के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है, हमें उम्मीद है हम आगे भी इस शो को इसी ऊर्जा के साथ करते रहेंगे।
इस शो का मकसद महिलाओं के प्रतिभा को निखार कर उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाना है ताकि वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सके। नीतीश चंद्रा ने बताया की इस शो का ग्रैंड फिनाले पटना में 12 अप्रैल, 2025 को होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कई दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी। वहीं राउंड द क्लॉक रेस्टोरेंट के निदेशक रितेश चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। हम एकजुट होकर स्तन कैंसर से लड़ने और इस विनाशकारी बीमारी से मुक्त भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।