ख़बरबिहारराज्य

सारण- बिहार पुलिस की ऑपरेशन “नया सवेरा” के अंतर्गत मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

सारण जिले के पानापुर थानांतर्गत #SaranPolice एवं शक्ति उत्प्रेरक एवं रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान और पल्ली सेवा समिति के सदस्यों के साथ छापेमारी करते हुए 02 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय (कमजोर वर्ग ) के निर्देशानुसार दिनांक 31.07.2025 से 14.08.2025 तक चलाए जा रहे ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत की गई, जिसका उद्देश्य मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम करना है।

सारण जिलान्तर्गत मई 2024 से अब तक इस विशेष अभियान में कुल 205 लड़कियों को मुक्त कराया गया है, 26 कांड दर्ज हुए हैं और 72 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply