24 अगस्त को पटना के रविंद्र भवन में स्टार्टअप सम्मिट-2025 का आयोजन
पटना। स्टार्ट अप समिट 2025 बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाने का लक्ष्य है जिससे बिहार में ही रोजगार का अधिकाधिक सृजन हो सके। 24 अगस्त, 2025 को पटना के रविन्द्र भवन में अभियान के अंतर्गत 10 बजे पूर्वाह्न से ‘स्टार्ट-अप समिट 2025’ निर्धारित है जिसके उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति हेतु उप-मुख्यमंत्री, बिहार, सम्राट चौधरी ने स्वीकृति दी है। शिक्षा, समता एवं उद्यमिता के तीन मंत्रों के साथ 2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार के निर्माण हेतु आवश्यक ‘उद्यमिता की क्रांति’ के निमित्त गतिमान अभियान के साथ वर्तमान में 2,50,000 से अधिक संकल्पित व्यक्ति व्हात्सएप समूहों के माध्यम से सीधे रूप से जुड़कर योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं, जिनमें 15,000 से अधिक उद्यमी तथा कॉर्पोरेट सेक्टर के वरिष्ठ दायित्वों में हैं। 350 से अधिक स्टार्ट-अप्स सीधे रूप से अभियान के साथ जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले में 2028 तक कम से कम 5 ऐसे सफल स्टार्ट-अप्स हो जाएं जिनमें से प्रत्येक में 100 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलता हो। इस स्टार्ट-अप समिट में बिहार के ऐसे 21 स्टार्ट-अप्स, जिनमें 100 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा हो अथवा जिनकी भविष्यात्मक संभावनाएं अत्यंत प्रबल हो, को ‘बिहार उद्यमिता सम्मान’ दिया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर ड्राफ्ट बिहार विजन 2047 डाक्यूमेंट भी रिलीज किया जाएगा ताकि सभी से प्राप्त सुझावों के साथ 21 दिसंबर, 2025 को बेंगलूरू में निर्धारित बिहार 2047 विजन काॅन्क्लेव में इसे बिहार को समर्पित किया जा सके। इस कार्यकर्म में विकास वैभव, मुख्य संरक्षक, सर्वेश कुमार, एमएलसी, विशिष्ट अतिथि, सैयद शमाएल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएसएसीडब्लूए, विपुल कुमार, इंटरकनेक्शन और नेटवर्क इकोसिस्टम विशेषज्ञ, डेटासेंटर, निरेन आनंद, सोशल फुटवियर उद्यमी, एवर ट्रेड ग्रुप, चीन, हांगकांग और भारत, ओ पी सिंह, सीईओ, बर्नेट फार्मास्युटिकल्स, अहमदाबाद, डॉ. प्रीति बाला, मुख्य समन्वयक, गार्गी चैप्टर, सोनम मिश्रा, उपाध्यक्ष, सुलभ इंटरनेशनल, दिल्ली, आलोक कुमार रंजन, निदेशक, शिक्षा समता उद्यमिता फाउंडेशन, अनिल कुमार झा सीईओ और सह-संस्थापक फैब फाइव नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और इस बार बिहार के और दिल्ली स्थित एक एंजेल निवेशक अमित कुमार ने घोषणा की है कि वे उन 21 स्टार्ट-अप्स को 21 लाख रुपये का फंड देंगे जिनके पास शानदार आइडिया हैं और जो स्टार्ट-अप चला रहे हैं। इन स्टार्ट-अप्स को फंड मिलेगा जो इन मानदंडों को पूरा करते हैं। सभी स्टार्ट-अप्स को साथ जोड़कर व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करने के उद्देश्य को लेकर अनेक स्टार्टअप सम्मेलनों तथा वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल काॅन्क्लेव का आयोजन पटना में वर्ष 2022 तथा 2023 में किया गया । दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में वर्ष 2021 में बिहार उद्यमिता सम्मेलन तथा 2023 में बिहार विजन 2047 काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया। दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा में भी बिहार संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को अभियान के साथ जोड़ा गया है। अनेक सफल उद्यमी ऐसे समिट में समय-समय पर स्टार्ट-अप को सलाह देते रहते हैं।