“अवैध कमेटी से क्रिकेट संचालन बंद हो” – PDCA ने BCA पर लगाया गंभीर आरोप
पटना, दिनांक 20 अप्रैल 2025
पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) ने बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा निर्वाचित कार्यसमिति को मान्यता नहीं देने और अवैध कमेटी के माध्यम से क्रिकेट संचालन किए जाने के विरोध में आगामी 21 अप्रैल 2025 को गर्दनीबाग धरना स्थल, पटना में महा धरना-प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सचिव सुनील रोहित ने बताया कि यह धरना बीसीए की तानाशाही और संविधान विरोधी कार्यों के खिलाफ होगा।
संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने आरोप लगाया कि पटना जिला के कई क्लब जिनके असली पदाधिकारी अवैध कमेटी के साथ नहीं हैं, उन्हें भी जबरन उसी कमेटी के अंतर्गत मैच खेलने को बाध्य किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक है। उन्होंने इसे तुरंत बंद करने की मांग की।
पटना जिला क्रिकेट संघ की मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं:
1. वर्ष 2023 में निर्वाचित पटना जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति को शीघ्र मान्यता दी जाए एवं उन्हीं के माध्यम से क्रिकेट संचालन सुनिश्चित किया जाए।
2. पैसे लेकर बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को बिहार टीम में शामिल करने की परिपाटी बंद की जाए।
3. बीसीए संविधान के विपरीत कोई कार्य न किया जाए।
4. बीसीसीआई से प्राप्त ग्रांट का दुरुपयोग न हो।
5. बिहार के विभिन्न जिला संघों के आंतरिक मामलों में बीसीए द्वारा की जा रही अनुचित दखलंदाजी तत्काल रोकी जाए।
संघ ने स्पष्ट किया कि यह महा धरना न्यायसंगत मांगों को लेकर है और इसमें पटना जिला से संबद्ध रजिस्टर्ड क्लबों के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी और क्रिकेट से जुड़े अनेक लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।