कई प्रचार गाड़ियां आज से रवाना, हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में
पटना, 8 अप्रैल: हिंदू सेवा समिति, बिहार के तत्वावधान में राजधानी पटना के कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 12 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है। इसकी तैयारी काफी जोरो पर चल रही है।
समारोह की सफलता को लेकर आज विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार गाड़ियों को रवाना किया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने झंडी दिखा कर प्रचार गाड़ियों को रवाना किया।
आयोजकों के अनुसार इस वर्ष 1501 किलो लड्डू का भोग बजरंगबली को अर्पित किया जाएगा। आयोजन की भव्यता को और भी विशेष बनाने हेतु देश के कई हिस्सों से कलाकार आ रहे हैं।
भजन संध्या में देश के लोकप्रिय कलाकार प्रिया मलिक, यामिनी सिंह, राकेश मिश्रा, निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू, खुशबू तिवारी, श्वेता तिवारी, आलोक पांडे, धीरज सिंह, मेनका सिंह और संजीव प्रियदर्शी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
हनुमान जन्मोत्सव की सफलता के लिए राजधानी पटना के विभिन्न मोहल्लों में प्रचार गाड़ी घूमेगी। कई बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है।