प्राचीन कला केंद्र परीक्षा परिणाम पत्र का हुआ वितरण, अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल में हुआ कार्यक्रम
31 अगस्त 2025, पटना। अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल में आज प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2024-25 की परीक्षा का परिणाम वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (GIIT) के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू”, बिहार सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ कलाकार वीरेंद्र कुमार सिंह तथा संस्था के निदेशक अमर कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अतिथियों ने न केवल प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए बल्कि बच्चों को कला, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने और कला को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर भी मिलता है।
संस्था के निदेशक अमर कुमार सिन्हा ने प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा आयोजित परीक्षा बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में बच्चों और अभिभावकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।