गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव होती है : शशांक शेखर सिन्हा
पटना : राजधानी पटना के अग्रणी कॉमर्स कोचिंग संस्थान सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने सगुना–खगौल रोड स्थित सूर्या बीपी कमर्शियल सेंटर, दानापुर में अपनी पाँचवीं शाखा का भव्य शुभारंभ किया। इस नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि शशांक शेखर सिन्हा, आईएएस, सीईओ – आयुष्मान भारत, बिहार, विशिष्ट अतिथि नितीश चंद्रा, प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर, मोटिवेशनल स्पीकर एवं कोरियोग्राफर, संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार, सीए विनय कुमार, कार्यकारी निदेशक एच. एस. तिवारी एवं सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी सगुना मोड़ के सेंटर डायरेक्टर दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शशांक शेखर सिन्हा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव होती है। उन्होंने सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा कॉमर्स शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और छात्रों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार ने कहा कि बोरिंग रोड, गोला रोड, कंकड़बाग और अनीसाबाद के बाद यह सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी की पाँचवीं शाखा है। खगौल, सगुना मोड़ एवं दानापुर क्षेत्र के छात्रों को बोरिंग रोड आने-जाने में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने सगुना मोड़ में नई शाखा खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस शाखा की शुरुआत की गई है, जिससे अब छात्रों को अपने ही क्षेत्र में उच्चस्तरीय कॉमर्स शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी बिहार का एक प्रतिष्ठित कॉमर्स कोचिंग संस्थान है, जहाँ ग्यारहवीं-बारहवीं कॉमर्स, सीए, सीएस, सीएमए, बीकॉम, क्लैट, टैली, डीसीए, बीबीए, सीयूईटी एवं आईपीमैट जैसे पाठ्यक्रमों की तैयारी कराई जाती है।
संस्थान के अन्य निदेशक सीए विनय कुमार ने कहा कि नई शाखा में आधुनिक सुविधाएँ, अनुभवी फैकल्टी और बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे छात्रों को उत्कृष्ट एवं अनुशासित अध्ययन वातावरण प्राप्त होगा।
कार्यकारी निदेशक एच. एस. तिवारी ने कहा कि संस्थान के छात्रों ने समय-समय पर उत्कृष्ट परिणाम देकर संस्थान और बिहार का नाम रोशन किया है। नई शाखा के शुभारंभ से और अधिक छात्रों को सही मार्गदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर संस्थान से जुड़े शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
