रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नतीजे घोषित, शानदार रही पहली तिमाही
1/n रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के तिमाही (Q1 FY2025-26) नतीजे घोषित #RILresults
2/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड राजस्व ₹273,252 करोड़ ($31.9 बिलियन) दर्ज किया गया। उपभोक्ता व्यवसायों के लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर यह पिछले वर्ष की तुलना में 6.0% अधिक रहा #RILresults
3/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड EBITDA 35.7% (Y-o-Y) बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर, ₹58,024 करोड़ ($6.8 बिलियन) पर पहुँच गया, जिसमें उपभोक्ता व्यवसायों और अन्य प्रकार की आय का मजबूत योगदान रहा। #RILresults
4/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड कर-पश्चात लाभ तथा सहयोगी व संयुक्त उद्यमों का लाभ/(हानि) का हिस्सा पिछले वर्ष की तुलना में 76.5% बढ़कर रिकॉर्ड ₹30,783 करोड़ ($3.6 बिलियन) का हो गया। #RILresults
5/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का पूंजीगत व्यय 30 जून, 2025 तक, ₹29,875 करोड़ ($3.5 बिलियन) रहा #RILresults
6/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड शुद्ध ऋण 30 जून 2025 तक मामूली रूप से बढ़कर ₹117,581 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च 2025 को यह ₹117,083 करोड़ था। #RILresults
7/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 23.9% बढ़कर ₹18,135 करोड़ हो गया। @reliancejio #RILresults
8/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 24.8% बढ़कर ₹7,110 करोड़ हो गया। @reliancejio #RILresults
9/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो के नेट ग्राहकों की तादाद में 99 लाख का इज़ाफा देखा गया। मोबिलिटी में निरंतर बाज़ार हिस्सेदारी बढ़ने और रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शनों के कारण ग्राहकों की संख्या में यह तेज़ी आई। @reliancejio #RILresults
मुकेश डी. अंबानी
चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
रिलायंस ने वित्तवर्ष 2026 की शुरुआत, दमदार सर्वांगीण परिचालन और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ की है। दुनिया के आर्थिक परिदृश्य में उतार-चढ़ाव के बावजूद, पहली तिमाही में कंसोलिडेटिड EBITDA एक साल पहले की तुलना में बेहतर रहा।
तिमाही के दौरान, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार भारी उतार-चढ़ाव के बीच, ऊर्जा बाजारों में अनिश्चितता का माहौल रहा। हमारे O2C व्यवसाय ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। घरेलू मांग की पूर्ति और जियो-बीपी नेटवर्क के माध्यम से बेहतर सॉल्युशंस प्रदान करने पर हमारा जोर रहा। ईंधन और डाउनस्ट्रीम उत्पाद मार्जिन में सुधार से प्रदर्शन को बल मिला। KGD6 गैस उत्पादन में स्वाभाविक गिरावट के परिणामस्वरूप तेल और गैस सेगमेंट के लिए EBITDA में मामूली कमी आई।
रिटेल का ग्राहक आधार 35 करोड़ 80 लाख तक पहुँच गया है, साथ ही स्टोर परिचालन मानकों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। हम भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप अपने FMCG ब्रांड के पोर्टफोलियो को मज़बूत कर रहे हैं। हमारा खुदरा व्यवसाय मल्टी चैनल के माध्यम से सभी ग्राहकों की विशिष्ट व रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस तिमाही के दौरान जियो ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जियो ने 20 करोड़ 5G ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है, साथ ही 2 करोड़ घरों को भी कनेक्ट कर दिया है। जियो एयरफ़ाइबर अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा FWA सर्विस प्रोवाइडर है। हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने मज़बूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ अपनी स्थिति को और मज़बूत कर लिया है। मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज़ कनेक्टिविटी, क्लाउड और स्मार्ट होम्स में अपनी खास पेशकशों के माध्यम से, जियो ने खुद को सभी भारतीयों के लिए एक टेक्नॉलॉजी पार्टनर के रूप में स्थापित कर लिया है।
रिलायंस का मीडिया व्यवसाय, इंटरनेशनल मनोरंजन, खेल और समाचार कंटेंट के लिए वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उभरा है। भारतीय दर्शकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हम कंटेंट को और बेहतर बनाते रहेंगे।
रिलायंस समावेशी विकास, तकनीकी नवाचार और एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे व्यवसायों का प्रदर्शन देखकर मुझे विश्वास है कि रिलायंस हर 4-5 साल में दोगुना होने के अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखेगा।
10/n Q1 FY2025-26 तिमाही में 30 जून 2025 तक जियो के ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ 81 लाख के करीब थी। JioTrue5G के उपयोगकर्ताओं की तादाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। जून 2025 तक ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ 20 लाख दर्ज की गई। @reliancejio #RILresults
11/n Q1 FY2025-26 पिछली तिमाही में जियो, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के ज़रिए 2 करोड़ परिसरों तक पहुंच गया। जियो फ़ाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी एफ डबल्यू ए सर्विस बन गई है, इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 74 लाख का आंकड़ा पार कर गई है @reliancejio #RILresults
12/n Q1 FY2025-26 जियो ने जियोगेम्स क्लाउड लॉन्च कर दिया है। जियोगेम्स क्लाउड अत्याधुनिक तकनीक से लैस क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके पास भी स्मार्टफ़ोन या फिर लैपटॉप या जियो सेट टॉप बॉक्स है वो बिना किसी और हार्डवेयर के इनसे हाई एंड कॉन्सोल क्वालिटी गेम्स खेल सकता है। प्लान सब्स्क्राइब करने पर 500 से ज़्यादा टाइटल व डेटा तो मिलते ही हैं, साथ ही वॉइस और एसएमएस भी मिलते हैं। @reliancejio #RILresults
13/n Q1 FY2025-26 जियो का ARPU बढ़कर अब ₹ 208.7 हो गया है। @reliancejio #RILresults
14/n Q1 FY2025-26 ग्राहकों ने एक बार फिर जमकर डेटा का इस्तेमाल किया है जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। प्रति ग्राहक डेटा की खपत 37 GB/प्रतिमाह रही। वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक भी 24% (Y-o-Y) बढ़कर 54.7 अरब GB (Y-o-Y) हो गया। @reliancejio #RILresults
15/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इस तिमाही में राजस्व 11.3% (Y-o-Y) बढ़कर ₹84,171 करोड़ हो गया। सभी सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सबसे आगे रहे – ग्रोसरी और फैशन। #RILresults
16/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल का EBITDA 12.7% (Y-o-Y ) बढ़कर ₹6,381 करोड़ पहुंच गया है। EBITDA मार्जिन 20 बेसिस पॉइंट बढ़कर 8.7% हो गई है। #RILresults

“जियो के लिए ये तिमाही एक मील का पत्थर है। इस बार हमारे 5G के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई। होम सबस्क्राइबर का बेस भी 2 करोड़ के पार पहुँच गया है। जियो ने भारत में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल सर्विस को आगे बढ़ाते हुए जियोगेम्स क्लाउड और जियोपीसी बंडल लॉन्च किए हैं। इनके दाम किफ़ायती रखे गये हैं ताकि ये ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें। जियो, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करके 5G तथा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। देश में आगे चलकर यह AI के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
आकाश एम अंबानी
चेयरमैन, रिलायंस जियो इंफोकॉम
17/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल में 388 नए स्टोर जुड़ गए हैं। इसके साथ ही कुल स्टोर की संख्या 19,592 हो गई है। ये स्टोर 7.76 करोड़ वर्गफ़ीट में फैले हैं। #RILresults
18/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35 करोड़ 80 लाख हो गई है। कुल खरीद-फरोख्त की संख्या 38 करोड़ 90 लाख पहुँच गई जो (Y-o-Y) 16.5% ज़्यादा है। जियो मार्ट ने भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें रोज़ के ऑर्डर की संख्या 68% (Q-o-Q ) और 175% (Y-o-Y) बढ़ी है। #RILresults
19/n Q1 FY2025-26 तिमाही में रिलायंस के O2C सेगमेंट का राजस्व 1.5% (Y-o-Y) कम होकर ₹154,804 करोड़ ($18.1 billion) रहा। ऐसा क्रूड के दामों के गिरने और योजनाबद्ध शटडाउन के कारण हुआ। #RILresults
20/n Q1 FY2025-26 रिलायंस के O2C सेगमेंट का EBITDA पहली तिमाही में साल-दर-साल 10.8% बढ़कर ₹14,511 करोड़ ($1.7 बिलियन) हो गया। इसका मुख्य कारण घरेलू ईंधन खुदरा बिक्री पर अनुकूल मार्जिन, ट्रांसपोर्ट फ्यूल क्रैक्स में बेहतरी के साथ-साथ पीपी और पीवीसी डेल्टा में सुधार था। #RILresults
21/n Q1 FY2025-26 रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल), जियो-बीपी ब्रांड के तहत देश भर में 1,991 आउटलेट्स चलाता है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह संख्या 1,730 थी। एचएसडी की बिक्री में (Y-o-Y) 34.2% की वृद्धि दर्ज की गई वहीं एमएस की वृद्धि दर 38.6% रही। जबकि उद्योग में वृद्धि दर एचएसडी के लिए (1.3%) और एमएस के लिए 7.1% रही। #RILresults
22/n वित्तवर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऑयल एवं गैस सेगमेंट का राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 1.2% कम होकर 6,103 करोड़ रुपये रहा। ये मुख्यतः केजीडी6 गैस की बिक्री में कमी के कारण हुआ। केजीडी6 उत्पादन में गिरावट नेचुरल है। सीबीएम गैस और कच्चे तेल की कम कीमत प्राप्त होने से भी राजस्व प्रभावित हुआ, जिसकी आंशिक भरपाई केजीडी6 गैस की ऊँची कीमत और अनुकूल विनिमय दर से हो पाई। #RILresults
23/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऑयल और गैस सेगमेंट का तिमाही EBITDA साल-दर-साल 4.1% घटकर ₹4,996 करोड़ रह गया। ऐसा कम राजस्व और रख-रखाव की गतिविधियों के चलते परिचालन लागत बढ़ने के कारण हुआ । #RILresults
24/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में औसत केजीडी6 उत्पादन 26.55 एमएमएससीएमडी गैस और लगभग 19,300 बिलियन बैरल प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट रहा। वर्तमान उत्पादन दर लगभग 26.4 एमएमएससीएमडी गैस और लगभग 19,300 बिलियन बैरल प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट है। #RILresults

“रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। हमारा ध्यान परिचालन उत्कृष्टता, भौगोलिक विस्तार और बेहतर उत्पाद पोर्टफोलियो पर निरंतर बना रहा। अत्याधुनिक तकनीकों और विशिष्ट उत्पाद पेशकशों में हमारे निरंतर निवेश ने हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने और तेज़ी से विस्तार की ताकत दी है।”
ईशा एम अंबानी
कार्यकारी निदेशक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड
25/n Q1 FY2025-26 सीबीएम में पहले फेज के पूरा होने के बाद, दूसरे फेज में 40 मल्टी-लैटरल कुओं के लिए ड्रिलिंग शुरू हो चुकी है। दो कुओं का काम पूरा हो गया है और एक में उत्पादन भी शुरू हो चुका है। उत्पादन की वर्तमान दर ~0.90 MMSCMD है। #RILresults
26/n Q1 FY2025-26 जियोस्टार ने ₹ 11,222 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। इसका EBITDA ₹ 1,017 करोड़ रहा। दर्शकों की तादाद और आय के नजरिए से जियोस्टार का ये अब तक का सबसे सफल आईपीएल सीज़न रहा है। जियो हॉटस्टार एप पर सिर्फ एंड्रॉइड में 104 करोड़ डाउनलोड दर्ज किए हैं। #RILresults
27/n Q1 FY2025-26 तिमाही में जियोहॉटस्टार का सबस्क्राइबर बेस ~30 करोड़ रहा और टीवी के जरिए ये 80 करोड़ लोगों तक पहुँचा। #RILresults
n/n Q1 FY2025-26 जियोहॉटस्टार ने महीने में अपना अब तक का सबसे ज़्यादा एंटरटेनमेंट वॉचटाइम दर्ज किया। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट में स्टार प्लस ने अपना दबदबा क़ायम रखा। टॉप के 10 शो में से 6 स्टार प्लस पर हैं। #RILresults
