ख़बरबिहारराज्य

दीघा से कोइलवर तक 6495 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ

22 सितम्बर 2025, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिला के दीघा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 6495 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल के पहुंच पथ) तक जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण (लंबाई 35.65 कि.मी.) कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना के पूर्ण होने पर पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-922) तथा लखनऊ-गाजीपुर के बीच निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एवं आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-319) से सीधा सम्पर्क स्थापित होगा। साथ ही दानापुर-छितनावां-मनेर मार्ग (पुराना एनएच-30) पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना तक पहुँचना और भी आसान होगा। इसके अलावा बिहटा हवाई अड्डा आने-जाने में भी सहूलियत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा कि जेपी गंगा पथ का कोइलवर तक विस्तारीकरण कार्य आज से शुरू हो गया है। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि शहरवासियों को आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सके।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने दीघा से ही विभिन्न जिलों में 5 अन्य पथ परियोजनाओं (कुल लंबाई 225.475 कि.मी.) का शिलापट्ट अनावरण और शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 2 हजार 900 करोड़ रुपये है। इसमें बांका, मुंगेर और भागलपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, छपरा-सीवान तथा नवादा-नालंदा-गया जिलों की परियोजनाएँ शामिल हैं।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।