रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम का इंस्टॉलेशन समारोह एवं ‘सावन बाय द सी’ का भव्य आयोजन
पटना। होटल चाणक्या, आर. ब्लॉक में रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा आयोजित इंस्टॉलेशन समारोह में क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. अमिताभ बंका ने अध्यक्ष, अनुराधा सर्राफ ने सचिव तथा राजेश अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।
समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के वरिष्ठ पदाधिकारी, शहर की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीते वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और आगामी सामाजिक प्रकल्पों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। विशेष रूप से इस वर्ष क्लब द्वारा एक सरकारी विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत छात्रों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन, डिजिटल लर्निंग, पुस्तकालय एवं स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इंस्टॉलेशन के उपरांत ‘सावन बाय द सी’ नामक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मानसून थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मोहित किया। रुचि चौधरी एवं ज्योति अग्रवाल ने कार्यक्रम निदेशक की भूमिका निभाई, जबकि अपराजिता केजरीवाल, श्वेता डालमिया, प्रिया अग्रवाल एवं प्रेम अग्रवाल ने संयोजक के रूप में आयोजन को सफल बनाया। पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, चिन्तन जैन और सोनल जैन की विशेष उपस्थिति रही। वरिष्ठ रोटेरियन आशीष बंका एवं डॉ. प्रगति सिन्हा ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमिताभ बंका ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देता आया है। आगामी वर्ष में स्कूल गोद लेने की योजना के साथ-साथ कई नई परियोजनाएं प्रारंभ की जाएंगी, जिससे समाज के वंचित वर्ग को दीर्घकालिक लाभ मिल सकेगा।