ख़बरपटनाबिहारराज्य

ऐंजल अराउंड ऑर्गनाइजेशन ने सहजशक्ति सर्वकल्याण ट्रस्ट में एक वॉटर कूलर किया दान

पटना,ऐंजल अराउंड ऑर्गनाइजेशन एक ऐसी संस्था है जो कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन के संघर्ष को आसान करने का काम करती है। और साथ ही स्ट्रीट डॉग के भी भोजन का व्यवस्था करती है । यह संस्था वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत पर काम करती है और जहाँ जहाँ जिस जिस को एंजल्स अराउंड के टीम की मदद की जरूरत होती है ये #एंजल्स# की टीम उनकी मदद को हमेशा तत्पर रहती हैं ।
एंजल्स अराउंड की सचिव और संस्थापिका पवन प्रीत कौर और उनकी टीम वर्षा सिंह लीना भारतीया , कन्नु प्रिया एवं अर्चना सिंह ने सावन के पावन मौके पर दान की भावना को बरकरार रखते हुए इस गर्मी के मौसम में इसी वसुदेव कुटुंबकम के राहों पर चलते हुए चीना कोठी बस्ती के गरीब बच्चों के पीने के लिए ठंडे पानी का व्यवस्था करवाते हुए एक अन्य संस्था सहजशक्ति सर्वकल्याण ट्रस्ट में एक वॉटर कूलर दान किया। एंजल्स अराउंड की पूरी टीम की तरफ से ठंडे पानी के साथ साथ सभी बच्चों को ढोकला, समौसा,मिठाई एवं चॉकलेट खाने को भी उपलब्ध करवाया गया , जिसकी वजह से आज बच्चों की खुशियों में चार चाँद लग गया । संस्था सहजशक्ति सर्वकल्याण में चीना कोठी के आसपास के स्लम बस्ती के लगभग 70 बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और लगभग 25 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई मधुबनी पेंटिंग वगेरह सिखाया जाता है। ताकि ये आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों को शिक्षा और रोजगार के महत्व को समझाती है।
संस्था की सचिव वंदना झा के साथ साथ संस्था के सभी सदस्य बबिता कुमारी, पियूष जयस्वाल , सुमित कुमार, सुहानी कुमारी ,अलीशा, शुभम कुमार सभी ने एंजल्स अराउंड की पूरी टीम का दिल से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply