बिहार की बेटियों ने दिखाई प्रतिभा, साक्षी भारद्वाज ने जीता क्राउन और बनाई फिनाले में जगह
14 सितंबर 2025, पटना। राजधानी में आयोजित इंटरनेशनल ब्राइडल शो सीज़न 3 का ग्रैंड ऑडिशन होटल कासा पिकोला (गांधी मैदान के पास) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े स्तर पर किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय परिधानों और बिहार की प्रतिभाशाली बेटियों को राष्ट्रीय मंच देना है।
ऑडिशन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रक्रिया दो राउंड में संपन्न हुई, जिसमें से कुल 30 प्रतिभागियों को चुना गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को मंच पर शैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें से साक्षी भारद्वाज को सबसे आकर्षक प्रदर्शन के लिए क्राउन और शैशे प्रदान किया गया, जिससे उन्होंने ग्रैंड फिनाले के टॉप 10 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
निर्णायक मंडल में राहुल कुमार, अंतरा मलिक (मिस बिहार), पूजा मंडल (प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट), श्रेया जी, करण कश्यप, शशि शर्मा और जय प्रकाश कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अभिनेता अमरकान्त रॉय ने किया, जबकि गायक कृष्णा कुमार की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
बिहार के टॉप फोटोग्राफर्स मैक स्टूडियो (संतोष कुमार) और मोमेंट मीडिया (सुजीत सिंह) ने इस आयोजन को कैमरे में कैद किया। सैकड़ों दर्शकों और प्रतिभागियों के परिजनों की मौजूदगी से बैंक्वेट हॉल खचाखच भरा रहा।
इस अवसर पर फैशन इवेंट के सचिव दीपू राज ने कहा – “इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीज़न 3 पूरे बिहार और झारखंड में धमाल मचाने के लिए तैयार है। पटना ऑडिशन के बाद अब यह शो राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचेगा, जिसकी जानकारी जल्द ही सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी।”