ख़बरसिनेमा / टीवी

आशिक पुश्तैनी” ने तोड़े रिकॉर्ड, संजय बेडिया गिरगांवकर बोले – “ये तो बस शुरुआत है

संजय बेडिया गिरगांवकर द्वारा प्रोड्यूस हिंदी गाना “आशिक पुश्तैनी” ने रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर तहलका मच दिया है। गाना बेडिया फिल्म म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही एक घंटे के भीतर 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़ बटोर चुका है। गाने की स्वैग भरी स्टाइलिंग, भव्य लोकेशन और दमदार म्यूज़िक ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया है।

वहीं, गाने को लेकर संजय बेडिया गिरगांवकर ने खुशी जताते हुए कहा कि फ़ाइनली ‘आशिक पुश्तैनी’ दर्शकों तक पहुँच चुका है। यह सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि हमारी मेहनत और जुनून का नतीजा है। हमें उम्मीद थी कि लोग इसे पसंद करेंगे, लेकिन इतने बड़े स्तर पर रिस्पॉन्स मिलेगा, यह हमारे लिए भी सरप्राइज़ है। आप सभी से यही गुज़ारिश है – सपोर्ट करते रहिए, शेयर और कमेंट जरूर कीजिए।”

गाने की जबरदस्त सफलता ने प्रोड्यूसर संजय बेडिया गिरगांवकर के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी दर्शकों को इसी तरह के बेहतरीन और यादगार गाने मिलते रहेंगे। “आशिक पुश्तैनी” की इस धमाकेदार शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि मनोरंजन और गुणवत्ता के साथ बनाया गया कंटेंट हमेशा दर्शकों के दिलों में जगह बनाता है। गाना “आशिक पुश्तैनी” की धुन, भव्य प्रस्तुति और स्वैग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं।

गाने में अरुण देव यादव की दमदार आवाज़ और संजयव चतुर्वेदी के शानदार बोल और संगीत का कमाल साफ झलकता है। वहीं, एशान मसीह और ज़ैनब दिपन्निता पात्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद भा रही है। वीडियो का डायरेक्शन मुनीश कल्याण ने किया है और शानदार सिनेमेटोग्राफी के लिए राहुल अरोड़ा की तारीफ हर कोई कर रहा है। गाने की एडिटिंग और DI गगन भामरा ने संभाली, जबकि म्यूज़िक मैनेजमेंट में सरिका चतुर्वेदी का अहम योगदान रहा। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।