लोक समिति ने वरिष्ठ पत्रकार-संपादक कमल किशोर का किया अभिनंदन
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बधाई संदेश में की कार्यों की सराहना
औरंगाबाद। लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश के निर्देश पर प्रदेश लोक समिति के महामंत्री शिवजी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश के जाने-माने पत्रकार एवं संपादक कमल किशोर के सम्मान में सत्येंद्र नगर में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लोक समिति के जिलाध्यक्ष जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव ने की।
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम में कमल किशोर को बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का स्थायी सदस्य मनोनीत होने तथा प्रतिष्ठित संस्था बिजनेस इन बिहार की ओर से भारत विजनरी लीडर अवार्ड 2026 से सम्मानित होने पर लोक समिति से जुड़े पांच जिलों भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर तथा औरंगाबाद के पदाधिकारियों-सदस्यों ने अभिनंदन किया और बधाई दी।
अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश द्वारा भेजा गया बधाई संदेश को पढ़ा गया तथा श्री किशोर को माला, अंगवस्त्र एवं अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री शिवजी सिंह, संयोजक अजेय कुमार संतोष तथा संतोष कुमार सिंह ने उद्गार व्यक्त किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश के प्रति आभार प्रकट करते कमल किशोर ने कहा कि लोक समिति निस्वार्थ भाव से सकारात्मक तथा रचनात्मक कार्य कर रही है और हम सबको ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
कार्यक्रम में लोक समिति के जिला संयोजक अजेय कुमार संतोष, अजय कुमार वर्मा, प्रो नीलम रानी, संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, सूरज कुमार, गांधीवादी किसान नेता एवं शाहाबाद प्रक्षेत्र लोक समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, शाहाबाद प्रक्षेत्र के महामंत्री भानु प्रकाश राय, रोहतास जिला लोक समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, बक्सर जिला लोक समिति के संयोजक हीरालाल राय, कैमूर के संयोजक जेम्स फिलिपुस, भोजपुर के राधेश्याम और सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
