ख़बरखेलबिहारराज्य

नालंदा ने शेखपुरा को 75 रनो से हराया, श्यामल सिन्हा अंडर 16 मगध जोन ट्रॉफी में नालंदा का बेहतरीन प्रदर्शन

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे श्याम सिन्हा अंडर 16 oneday ट्रॉफी मगध जोन का मैच आज शेखपुरा बनाम नालंदा के बीच बिहारशरीफ़ के बड़ीदरगाह NCA खेल मैदान में खेला गया।

टॉस जीतकर नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 37.4 ओवर में 167 रन बनाया। नालंदा की ओर से कप्तान राजगुरु ने अर्धशतक 55 रन बनाये, अगस्तया 32, रोहित 26 तथा प्रियांशु ने 16 रन बनाये। शेखपुरा के सचिन ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए, सन्नी तथा गौरव ने दो दो विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की पूरी टीम 40.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर ऑल आउट होगयी। शेखपुरा के आकाश ने 19, पुष्कर 19, अंकित 18 तथा शिवम ने 15 रन बनाये। नालंदा की ओर से गेंदबाज लक्की ने 12 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं तेज प्रताप, पवन तथा अजीत ने दो दो विकेट अपने नाम किया।

नालंदा के लक्की निर्णव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया ।

इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिँह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा यादव, मिडिया प्रभारी संतोष पांडेय, नालंदा u16 कोच दीपक प्रसाद, सहायक कोच विकास मयूरश्वर, बिक्रम सोलंकी इत्यादि मौजूद रहे।

अम्पायर : राजेस कुमार तथा परवेज़ मुस्तफा
स्कोरर : क्षितिज प्रियदर्शी और कुंदन कुमार