ख़बरबिहारराज्य

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बैठक में 30 जुलाई को गाँधी मैदान में विश्वकर्मा राजनीतिक हिस्सेदारी रैली करने का प्रस्ताव पारित

पटना : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक बेली रोड स्थित होटल बुद्धा रेसीडेंसी में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राम शंकर एवं संचालन महासंघ के महासचिव भिखारी शर्मा ने की। बैठक में महासंघ के राज्य एवं जिला पदाधिकारियों सहित विश्वकर्मा समाज के कई संगठनों के प्रतिनिधियों एवं समाज के बुद्धिजीवीगण ने भाग लेकर विश्वकर्मा समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही सर्वसम्मति से 30 जुलाई 2025 को गांधी मैदान में विश्वकर्मा राजनीतिक हिस्सेदारी रैली करने की प्रस्ताव भी पारित किया गया।इस अवसर पर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व सभ्यता को दिशा देने वाले और औद्योगिक क्रांति के जनक माने जाने वाले विश्वकर्मा समाज के लोग आज भी सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से वंचित हैं। सदियों से उपेक्षा झेलते आ रहे इस समाज को आज भी उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है।

आजादी के 78 साल और गणतंत्र के 75 वर्ष बाद भी यह समाज विकास के मुख्यधारा से कोसों दूर है। फिर भी लोग समाज के प्रति संवेदनशील होने के बजाय अपनों की आलोचना करने में व्यस्त रहें और है। उन्होंने कहा कि यह विशाल रैली समाज के हक अधिकारों की लड़ाई में एक मजबूत कदम साबित होगी। वहीं मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार स्पंदन ने कहा विश्वकर्मा समाज स्वतंत्र कहां है दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि इस समाज की कोई अपना नेता नहीं है जबकि इस समाज की आबादी 8 से 9 प्रतिशत है। जिस दिन ये समाज उठ खड़ा होगा या इसके पास अपना नेता होगा देश और राज्य पर इस समाज का कब्जा होगा। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुजाता शर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ. संजीव पोद्दार, प्रदेश सचिव राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव नवीन शर्मा, अधिवक्ता उपेन्द्र शर्मा, लालाबाबू शर्मा, उदय शर्मा, जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, मनोज शर्मा, अमीरचंद शर्मा, जिला सचिव बिनोद शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, रामजी शर्मा सहित कई वक्ताओं ने अपने – अपने विचार व्यक्त किए।