आरएसएस की शताब्दी वर्ष पर फिल्म ‘शतक: संघ के 100 वर्ष’ का टीज़र लॉन्च
मुंबई, जनवरी 2026: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बनी फिल्म ‘शतक: संघ के 100 वर्ष’ का टीज़र हाल ही में जारी किया गया। यह फिल्म संघ की सौ वर्षों की यात्रा, उसके विचार और सामाजिक योगदान को केंद्र में रखकर बनाई गई है।
साल 2025 में आरएसएस ने अपने 100 वर्ष पूरे किए। इसी ऐतिहासिक पड़ाव को आधार बनाकर यह फिल्म तैयार की गई है। ‘शतक’ उस लंबे सफर की कहानी प्रस्तुत करती है, जिसने देश के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। हाल ही में आरएसएस के दिल्ली स्थित कार्यालय केशव कुंज से इस फिल्म के गीत ‘भगवा है अपनी पहचान’ का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत द्वारा किया गया। इस गीत को प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह गीत फिल्म की भावना और उसके मूल विचार को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है।
लिंक – https://www.youtube.com/watch?v=tRWJxl5Fj5k
टीज़र से यह संकेत मिलता है कि फिल्म संघ से जुड़े कई वर्षों पुराने भ्रम और गलतफहमियों पर भी प्रकाश डालती है। फिल्म का उद्देश्य सिर्फ चर्चाओं या विवादों तक सीमित रहना नहीं, बल्कि इतिहास, विचार और संगठन के विकास को सही संदर्भ के साथ सामने रखना है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस के योगदान, विभिन्न समय पर लगे प्रतिबंध और आपातकाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों की झलक भी दिखाई देती है।
फिल्म के निर्देशक आशीष मॉल ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए एक व्यक्तिगत यात्रा जैसी है। शोध के दौरान मुझे संघ से जुड़े कई ऐसे पहलू समझने को मिले, जिन पर सामान्यतः चर्चा नहीं होती है। इस फिल्म के जरिए समाज में फैली गलतफहमियों को ईमानदारी से सामने लाना ही हमारी प्राथमिकता रही है।”
फिल्म के निर्माता वीर कपूर ने बताया, “यह फिल्म पुस्तकों, दस्तावेजों और उपलब्ध साहित्य के आधार पर तैयार की गई है। हमारा प्रयास रहा कि संघ की वैचारिक परंपरा को एक सूत्र में पिरोकर सिनेमाई भाषा में प्रस्तुत किया जाए। 1875 से 1950 के बीच प्रारंभ हुए अनेक आंदोलनों में से सिर्फ संघ ही ऐसा संगठन रहा, जो बिना टूटे निरंतर आगे बढ़ता रहा। यही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। फिल्म की टैगलाइन ‘ना रुके, ना थके, ना झुके’ इसी भाव को दर्शाती है।”
फिल्म के सह-निर्माता आशीष तिवारी हैं और इसे एडीए 360 डिग्री एलएलपी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अनिल डी अग्रवाल की परिकल्पना पर आधारित और आशीष मॉल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 फरवरी, 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
