ख़बरबिहारराज्य

एनडीए में बढ़ी खींचतान, जेडीयू की 57 सीटों पर घोषणा, चिराग की सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, गठबंधन में दरार के संकेत

पटना, 15 अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भी अंदरूनी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बुधवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी, जिसमें 57 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

इस सूची के साथ ही गठबंधन के भीतर नए विवाद की स्थिति बन गई है, क्योंकि जेडीयू ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के दावे वाली 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

देखिए पूरी सूची

इन 5 सीटों पर JDU के उम्मीदवार

सोनबरसा – रत्नेश सादा

मोरवा – विद्यासागर सिंह निषाद

एकमा – धुमल सिंह

राजगीर – कौशल कुमार

गायघाट – कोमल सिंह

राजनीतिक गलियारों में इसे नीतीश कुमार की “कड़े रुख” के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन सीटों पर जेडीयू का संगठन मजबूत है, इसलिए नेतृत्व ने समझौते की जगह अपनी स्थिति कायम रखने का निर्णय लिया।

एनडीए में बढ़ सकता है तनाव

गौरतलब है कि इससे पहले हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी चिराग पासवान की दो सीटों — बोधगया और मखदुमपुर — पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही थी।
अब नीतीश कुमार के कदम से यह साफ संकेत मिल रहा है कि एनडीए के भीतर मतभेद गहराते जा रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आगामी दिनों में यह विवाद गठबंधन की सीट शेयरिंग और चुनाव प्रचार रणनीति पर गहरा असर डाल सकता है।

Leave a Reply