नीतू चंद्रा और नितिन चंद्रा के वीडियो पर प्रधानमंत्री की प्रशंसा से कला जगत में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘छठ पूजा’ पर आधारित एक खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो की सराहना करते हुए ट्वीट किया, जिसे बिहार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री एवं निर्माता नीतू चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा ने निर्देशित किया है। इस ट्वीट ने बिहार ही नहीं, पूरे देश के कला जगत में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। प्रधानमंत्री के इस कदम को बिहार की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।
LINK : https://x.com/narendramodi/status/1981922290083192876?t=CSahli_FeYhcHMa1-UA1xQ&s=09
यह संगीत वीडियो वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के प्रमुख रत्नाकर कुमार के चैनल पर रिलीज़ किया गया है। प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा की आवाज़ में सजे इस गीत ने छठ महापर्व की पवित्रता, पारिवारिक एकता और लोक आस्था की भावना को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। वीडियो में बिहार की पारंपरिक संस्कृति, लोक रंग और पूजा की अनुशासित श्रद्धा का जीवंत चित्रण किया गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है।
निर्माता नीतू चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा उनके कार्य की सराहना न सिर्फ उनके लिए बल्कि बिहार की हर बेटी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से बिहार की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर लाना रहा है, और यह मान्यता उस दिशा में एक बड़ी प्रेरणा है।
निर्देशक नितिन चंद्रा ने कहा कि “छठ केवल एक पूजा नहीं, बल्कि जीवन और प्रकृति के बीच संतुलन का उत्सव है।” उन्होंने बताया कि इस वीडियो को बेहद संवेदनशीलता के साथ बनाया गया ताकि यह हर दर्शक के दिल को छू सके। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की यह सराहना उन सभी कलाकारों के लिए प्रोत्साहन है जो भोजपुरी और भारतीय संस्कृति को शालीनता और गरिमा के साथ प्रस्तुत करना चाहते हैं।
वहीं, वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उनके मंच से निकला यह गीत राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने का रहा है जो भारतीय परंपरा और लोक आस्था को सशक्त रूप में सामने लाएं। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना ने यह साबित किया है कि अच्छा और सच्चा काम हमेशा पहचान पाता है।
LINK : https://www.youtube.com/watch?v=DG8F-csoRAQ
यह उपलब्धि न केवल नीतू चंद्रा, नितिन चंद्रा और रत्नाकर कुमार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि बिहार की उस सांस्कृतिक चेतना का सम्मान भी है जो सदियों से देश की विविधता और आध्यात्मिकता को समृद्ध करती आई है।
