स्कूल क्रिकेट लीग का बिगुल बजा, अगले महीने में छठे संस्करण का शानदार आगाज़
पटना, 4 नवंबर। पटना की धरती पर एक बार फिर गूंजेगी बल्ले-बल्ले की आवाज, क्योंकि स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के छठे संस्करण का बिगुल फूंका गया है। आयोजक संस्था टर्निंग प्वायंट ने घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट का आगाज़ जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में करने जा रहा है। लीग के मुकाबले प्रतिष्ठित मैदान पर खेले जाएंगे।
12 टीमें उतरेंगी मैदान में
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने बताया कि इस बार 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। खिलाड़ियों का चयन ओपन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में देश के शीर्ष कॉलेज और विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमेशा सहयोग करती है और इस वर्ष भी उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
आईपीएल की तर्ज पर आयोजन
श्री शर्मा ने कहा कि लीग को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। खिलाड़ियों को रंगीन जर्सी, टीम लोगो और फ्रेंचाइज़ी ऑनर द्वारा प्रायोजित सुविधाएं दी जाएंगी। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा और मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल दिसंबर माह में पटना के विभिन्न चयन केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
शानदार पुरस्कार और सम्मान
हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफियां और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी जैसी विशेष श्रेणियों में भी सम्मान दिए जाएंगे।
अब तक पांच सफल संस्करण
विजय शर्मा ने बताया कि अब तक इस लीग के पांच संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। हर सीजन के बाद एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर, प्रशिक्षक और खेल हस्तियां शामिल होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती हैं।
फाउंडेशन ने सराहा पहल
इस मौके पर तकनीकी सहयोगी देने वाली संस्थान सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि स्कूल क्रिकेट लीग न केवल युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण को भी मजबूत करती है। पटना जैसे शहर में इस स्तर का आयोजन खेल संस्कृति को नई दिशा देगा। उन्होंने आगे कहा कि फाउंडेशन हमेशा से जमीनी स्तर पर क्रिकेट और अन्य खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी संस्था का प्रयास है कि ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा हों, ताकि युवा खिलाड़ी बड़े मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करने लायक बन सकें।
