विशाल दफ्तुआर ने किया गया सदर एसडीओ को सम्मानित
गया के निवर्तमान सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव को एचआरयूएफ चेयरमैन एवं मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने आज अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया और उनके ढाई साल के कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों की तारीफ की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि गया के सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव का ट्रांसफर करके उन्हें बिहारशरीफ का एसडीओ बनाया गया है।वह इसी सोमवार से वहाँ अपना योगदान देंगे।
सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने मानवाधिकार के क्षेत्र में विशाल रंजन दफ्तुआर की ऐतिहासिक उपलब्धियों की प्रशंसा की और जरूरतमंदों की मदद के कार्य को अनुकरणीय बताया।इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष सिंह,व्यवसायी इकबाल हुसैन, पूर्व पार्षद हलीम खान और अन्य उपस्थित थे।
