ख़बरराज्य

विशाल दफ्तुआर ने नगर आयुक्त और सदर एसडीओ से की मुलाकात

जनहित के मामलों में एचआरयूएफ करेगा सहयोग

मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने गया के नये नगर आयुक्त अभिषेक पलासिया और सदर एसडीओ अनिल कुमार रमण से उनके कार्यालय में मुलाकात करके उनका स्वागत किया और जनहित के मुद्दों पर वैश्विक स्तर की संस्था “ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ” के सहयोग की बात कही।

एचआरयूएफ चेयरमैन ने कहा कि 2020 बैच के एक तेजतर्रार युवा आईएएस अधिकारी को गया का नगर आयुक्त बनाया गया है। पूर्णिया के डीडीसी के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया है। गया वासियों को उनके इस अनुभव का लाभ मिलेगा।

नये सदर एसडीओ पहले जमुई के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी थे। गया सदर एसडीओ के रूप जनहित के कार्यों में इस अनुभव का लाभ गया वासियों के हित में करेंगे।

दोनों अधिकारियों ने मानवाधिकार के क्षेत्र में विशाल दफ्तुआर की अदभुत आईडियोलाजी की तारीफ की। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मनसरवा नाला अतिक्रमण से उत्पन्न पंतनगर, अशोक विहार और मधूसुदन कालनी में बाढ़ सरीखी हालत के पश्चात विशाल दफ्तुआर की सूचना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया आये थे और कार्डिनेशन की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी। विशाल दफ्तुआर ने नगर आयुक्त से मनसरवा नाला की निरंतरता हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने की भी सलाह दी।

Leave a Reply