ख़बरपटनाबिहारराज्य

विश्वकर्मा समाज के अधिकारों की आवाज बुलंद करेगी महारैली, गांधी मैदान में आज जुटेगा जनसैलाब

पटना। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले आगामी 30 जुलाई बुधवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली’ को लेकर समाज में व्यापक उत्साह है। इस आयोजन में देशभर से विश्वकर्मा समाज के लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह रैली समाज की लंबे समय से उपेक्षित राजनीतिक भागीदारी, सामाजिक सम्मान और नीति-निर्माण में प्रभावी उपस्थिति की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीतने के बाद भी विश्वकर्मा समाज को वह सम्मान, अवसर और पहचान नहीं मिल पाई है, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज को अपनी राजनीतिक शक्ति का अहसास कराना होगा, ताकि सरकारी नीतियों और योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं। साथ ही मुकुल आनंद ने कहा कि यह रैली समाज के राजनीतिक अधिकारों के लिए एक निर्णायक जंग का ऐलान है।

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत सिंह बब्बू ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के लोगों से अपील की कि वे 30 जुलाई को गांधी मैदान पहुँच कर इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के हक, अधिकार और स्वाभिमान की पुनर्प्राप्ति की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा। गांधी मैदान में रैली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, वहीं महासंघ की ओर से सैकड़ों स्वयंसेवकों की टीम मैदान और आस-पास व्यवस्था में जुटी हुई है।

Leave a Reply