ख़बरबिहारराज्य

गणतांत्रिक समाज पार्टी का एलान – बिहार की सभी 243 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

पिछड़े, अति-पिछड़े, वंचित वर्ग, महिला और युवाओं को न्याय दिलाने का लिया संकल्प

पटना : गणतांत्रिक समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक वेद नगर स्थित बुद्धा रेसिडेंसी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की भावी रणनीति, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि उनका संकल्प प्रदेश में स्वच्छ राजनीति, विकास, सामाजिक न्याय एवं समान अवसरों की स्थापना करना है।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि “गणतांत्रिक समाज पार्टी अब किसी गठबंधन की मोहताज नहीं है। हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे और जनता के समर्थन से बिहार में नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत करेंगे। जनता परिवर्तन चाहती है और हम वही विकल्प हैं जो उन्हें ईमानदार और पारदर्शी सरकार दे सकते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि समाज के शोषित, पिछड़े, अति-पिछड़े और वंचित वर्ग को न्याय दिलाया जाए तथा युवाओं को सम्मानजनक अवसर प्रदान किया जाए।”

वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुजाता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाओं की भागीदारी के बिना कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता। हमारी पार्टी महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता बनाकर हर घर तक न्याय और विकास का संदेश ले जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को बराबरी का अधिकार और सम्मान मिले।”

बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के साथ-साथ बिहार के सभी जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे, जिन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और चुनावी अभियान को धार देने के लिए अपने विचार साझा किए। पार्टी ने निकट भविष्य में जिलावार सम्मेलन आयोजित करने की भी घोषणा की, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन को और सुदृढ़ किया जा सके।

बैठक में प्रमुख रूप से उपेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, रामशंकर शर्मा, डॉ. संजीव पोद्दार, सुनीता सोनी, डॉ. अर्जुन शर्मा, रत्नेश, प्रीतम विश्वकर्मा, विद्या भूषण शर्मा, राजकरण शर्मा, अमीर चंद शर्मा, डॉ. रघुनंदन शर्मा, अभिषेक बिहारी, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संजीव पोद्दार ने किया।

Leave a Reply