पाकिस्तान में 20 साल बाद होगी ट्राई सीरीज
लाहौर 15 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) पाकिस्तान में दो दशक के बाद वर्ष 2025 के फरवरी माह में तीन देशों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली जायेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 के फरवरी माह में होने वाली इस ट्राई सीरीज में मेजबान पाकिस्तान समेत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेंगी। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चेयरमैन लॉसन नाइडू और न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन रोजर ट्वोस से मिलकर इस पर सर्वसम्मति से फैसला लिया है।