एवरेडी ने नीरज चोपड़ा को बनाया ब्रांड अम्बेसडर
नयी दिल्ली, 20 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) देश के अग्रणी बैटरी ब्राण्ड एवरेडी इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।
इस नये समझौते को लेकर एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एसबीयू हेड बैटरीज एवं फ्लैशलाइट अनिरबन बनर्जी ने कहा,‘‘ नीरज चोपडा की उत्कृष्ट यात्रा, आधुनिक बैटरी एवं लाइटिंग समाधानों के साथ लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और ब्राण्ड के विकास एवं विस्तार के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। एक साथ मिलकर हम वर्तमान एवं भविष्य को नयी ऊर्जा देना चाहते हैं, साथ ही आने वाली पीढ़ियाें के लिये बेहतर कल का निर्माण करना चाहते हैं। ’’
Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।