ख़बरपटनाबिहारराज्यव्यवसाय

होटल मौर्या में लगेंगे 40 से अधिक स्टॉल, देशभर के डिजाइनरों की फेस्टिव कलेक्शन होगी प्रदर्शित

पटना। राजधानी पटना एक बार फिर फैशन और परंपरा के रंगों से सराबोर होने जा रही है। देशभर में प्रसिद्ध बुटीक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का अगला भव्य आयोजन पटना में होने जा रहा है, जिसका 37वां संस्करण आगामी 2 और 3 अगस्त को होटल मौर्या में आयोजित किया जाएगा।

यह दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी शहरवासियों को फैशन और जीवनशैली की नई परिभाषा से रूबरू कराएगी। इस “फेस्टिव संस्करण” में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिष्ठित डिजाइनर और ब्रांड्स भाग लेंगे, जहां परंपरागत पोशाकों से लेकर आधुनिक इंडो-वेस्टर्न, डिजाइनर ज्वेलरी, लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रोडक्ट्स तक की आकर्षक रेंज पेश की जाएगी। करीब 40 से अधिक स्टॉल्स में विविधता से भरपूर बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा, जिसे खासतौर पर आगामी त्योहारों और शादी-विवाह के सीज़न को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया जा रहा है।

प्रदर्शनी के आयोजक संजय अग्रवाल ने बताया, “बुटीक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का उद्देश्य सिर्फ एक एग्जीबिशन आयोजित करना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो देशभर के उभरते और स्थापित डिजाइनरों को सीधे ग्राहकों से जोड़ता है। पटना में फैशन को लेकर जिस प्रकार की जागरूकता और उत्साह हाल के वर्षों में देखा गया है, वह सराहनीय है। यही कारण है कि हम अपने हर संस्करण में शहर को कुछ नया और विशेष देने का प्रयास करते हैं। 37वें संस्करण में 40 से अधिक स्टॉल्स में क्यूरेटेड और प्रीमियम कलेक्शन पेश किया जाएगा जो फैशन प्रेमियों को एक नया अनुभव देगा।”

दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों से आ रहे डिजाइनर अपने नवीनतम फेस्टिव और वेडिंग कलेक्शंस के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पारंपरिक बुनाई, हैंडक्राफ्टेड टेक्सटाइल्स, एथनिक ज्वेलरी और आधुनिक सिलुएट्स का ऐसा मेल दर्शकों को एक ही छत के नीचे मिलेगा।

‘बुटीक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी’ ने बीते वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों में अपने प्रदर्शन और गुणवत्ता के माध्यम से जो विश्वास और पहचान बनाई है, वह इसे देश की प्रमुख फैशन प्रदर्शनियों में स्थान दिलाता है। अब पटना इसका साक्षी बनने को तैयार है। इसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, और यह सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

Leave a Reply