ख़बरपटनाबिहारराज्य

अविका एडुवर्सिटी ने किया ऑनरेरी डॉक्टरेट कॉन्वोकेशन 2025 का आयोजन

25 हस्तियों को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

पटना : अविका एडुवर्सिटी एवं भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी की ओर से पटना स्थित होटल क्लार्क इन में ऑनरेरी डॉक्टरेट कॉन्वोकेशन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, कला और उद्योग जगत के चुनिंदा 35 व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता बिंदु दारा सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. कुमार राजेश, गेस्ट ऑफ ओनर डॉ. संदीप बंसल, हरिमोहन कपूर एवं अविका एडुवेर्सिटी के निदेशक चंदन झा मौजूद रहे।

इस मौके पर अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने सम्मानित हस्तियों को बधाई देते हुए कहा, समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले ही सच्चे नायक हैं। इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रेरणा देते हैं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। अविका एडुवर्सिटी के निदेशक चंदन झा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में नई राह दिखाई है। उन्होंने कहा, ऑनरेरी डॉक्टरेट की यह उपाधि केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का प्रतीक है।

कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी सम्मानित हस्तियों ने अविका एडुवर्सिटी का धन्यवाद करते हुए समाज के लिए और अधिक कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply