IPL 2020- CSK के लिए एक और बुरी खबर, सुरेश रैना निजी कारणों के चलते लौटे भारत
कोरोना वायरस के बीच होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक और बुरी खबर है। आईपीएल के 13वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल सकेंगे।
सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुंचे थे। रैना के लौटने के पीछे की असल वजह क्या है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। रैना का लौटना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है। CSK के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा।’
19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं। दुबई पहुंचने के बाद CSK मेंबर्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिनमें टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के चलते टीम का क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया है। सीएसके की टीम अब 1 सितंबर तक क्वारंटाइन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं।