समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लायंस क्लब पटना शुभम की नयी कमिटी ने ली शपथ
4 सितंबर 2025, पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित होटल द गोल्डन सनराइज में लायंस क्लब पटना शुभम का 26वां चार्टर सह स्थापना समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जनरल सह कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन आलोक राज, जिलापाल लायन प्रदीप खेतान एवं पटना शुभम के पीडीजी डाॅ. शैलेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
पिछले 26 वर्षों में क्लब द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों – स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, कंबल वितरण, भूखों को भोजन, बाढ़ राहत कार्य एवं नेत्र जांच शिविर – की विस्तृत जानकारी इस अवसर पर साझा की गई।
समारोह में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें लायन के. के. वर्मा ने प्रेसिडेंट, लायन रूपेश कुमार ने सचिव एवं लायन अर्चना शेखर ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। पूरी टीम ने समाजसेवा को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक अज्जू और मनीषा के प्रस्तुतिकरण ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर डाॅ. शैलश कुमार श्रीवास्तव (प्राचार्य सह यूनिवर्सिटी प्रोफेसर), लायन संगीता नंदा, आर.आर. प्रसाद, डी.बी. गुप्ता, हिमांशु शेखर, डाॅ. ममता, कुसुम लता वर्मा, सुशील वर्मा सहित सैकड़ों लायंस सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।