ख़बरबिहारराज्य

एचआरयूएफ का स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव 4 और 5 हुआ संपन्न

डा एम काकंदवार, डा जयदेव प्रसाद, जितेंद्र सिन्हा, रीतुराज चौधरी, विपुल सिन्हा, शानु कुमार समेत बने कई नये सदस्य

वैश्विक स्तर की संस्था “ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ” के “एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव 4 और 5” में कई लोग शामिल हुए हैं जिसमें मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डा एम. काकंदवार, एएनएमसीएच के पैथोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं विवेक जांच घर के प्रोपराइटर डा जयदेव प्रसाद, बैंकिंग प्रोफेशनल जितेंद्र कुमार सिन्हा,बिजनेसमैन एवं नारायणी ट्यूबवेल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रीतुराज चौधरी, सेवानिवृत्त प्रोफेशनल विपुल कुमार सिन्हा एवं मीडिया प्रोफेशनल शानु कुमार एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बर के तौर पर शामिल हुये हैं।

एचआरयूएफ मेम्बर के तौर पर होमियोपैथिक चिकित्सक डा धर्मेन्द्र कुमार, मैकनिकल इंजीनियर विद्यानंद कुमार एवं व्यवसायी अमरेन्द्र कुमार के नाम प्रमुख हैं।

उक्त जानकारी देते हुये ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि “मानवाधिकार मानव कर्तव्यों के साथ” थीम को केन्द्र बिंदु बनाकर शुरू किये इस विशेष मेम्बरशिप ड्राइव को शहर के प्रमुख लोगों का उत्साहवर्धक सहयोग मिल रहा है। इस मुहिम के द्वारा मानवाधिकार संरक्षण, जरूरतमंदों की मदद, नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। साथ ही, प्रत्येक भारतीय को उनके मानव कर्तव्यों के पालन हेतु प्रोत्साहित भी करना है।इन सभी एचआरयूएफ मेम्बर्स की विशेषज्ञता का लाभ लोगों और समाज को मिलेगा।

Leave a Reply