ख़बरपटनाबिहारराज्य

फेस्टिव कलेक्शंस के साथ होटल मौर्या में शुरू हुआ दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी

पटना (14 अक्टूबर, 2025) : राजधानी के होटल मौर्या में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 38 वें संस्करण का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता, विशिस्ट अतिथि नेहा त्यागराजन, प्रीति प्रिया एवं बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

14 और 15 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि बुटिक्स ऑफ इंडिया देश के विभिन्न शहरों से चुनिंदा डिजाइनर्स और बुटिक्स को एक मंच पर लाता है ताकि पटना के लोगों को फेस्टिव सीजन में ट्रेंडिंग फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की एक ही जगह पर शानदार रेंज मिल सके। इस प्रदर्शनी में देशभर से आये डिजाइनर्स ने अपने आकर्षक फेस्टिव वियर, ज्वेलरी, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और होम डेकोर आइटम्स प्रदर्शित किए हैं।

संजय अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिवाली और वेडिंग सीजन को देखते हुए इस बार प्रदर्शनी में एथनिक और इंडो – वेस्टर्न कलेक्शंस को खास तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना के लोगों का हमेशा से फैशन को लेकर बेहतरीन टेस्ट रहा है और इस प्रदर्शनी को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रदर्शनी 15 अक्टूबर तक होटल मौर्या में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी जिसमें ग्राहकों का प्रवेश निःशुल्क है।

Leave a Reply