ख़बरबिहारराज्य

बक्सर के सुनहरे भविष्य के लिए लरूँगा चुनाव : आनंद मिश्रा

बक्सर, 17 अक्टूबर 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद किला मैदान, बक्सर में आयोजित भव्य आशीर्वाद सभा में हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता और समर्थक जुटे। पूरा मैदान “अबकी बार, एनडीए सरकार” और “आनंद मिश्रा जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

नामांकन और सभा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, बक्सर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप दूबे, वर्षा पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन जैसवाल, रंजन तिवारी, शिवजी खेमका, बैकुंठ शर्मा, हम(से.) जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, रालोमो जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव, लोजपा(रा.) जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सहित सभी घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि बक्सर सेवा, समर्पण और संघर्ष की धरती रही है।
बक्सर की जनता ने हमेशा ईमानदारी और सेवा को सम्मान दिया है। यह चुनाव मैं बक्सर के सुनहरे भविष्य के लिए लड़ रहा हूँ। जनता के आशीर्वाद से बक्सर को विकास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के नए आयामों पर आगे ले जाऊँगा।

इस अवसर पर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि भाजपा ने बक्सर में एक ऐसे उम्मीदवार को उतारा है, जिनकी पहचान ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण के लिए है। आनंद मिश्रा के नेतृत्व में बक्सर निश्चित रूप से प्रगति के नए युग में प्रवेश करेगा।

वहीं बक्सर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि आनंद मिश्रा जैसे कर्मठ और जनता के प्रति जवाबदेह व्यक्ति का राजनीति में आना बक्सर के लिए सौभाग्य की बात है। जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है और भाजपा की डबल इंजन सरकार बक्सर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।

वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप दूबे में लोगों से एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी आनंद मिश्रा को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आनंद बक्सर में विकास की एक नई गाथा लिखेंगे, बस आपलोग उन्हें एक बार सेवा का मौका दें।

किला मैदान में आयोजित यह सभा एनडीए की एकजुटता और जनता के अपार समर्थन का प्रतीक रही, जिसने आगामी चुनाव के लिए माहौल को पूरी तरह एनडीए के पक्ष में कर दिया।
मौके पर एनडीए के हजारों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply