“Our bundle of joy has arrived” कैटरीना और विक्की के घर गूंजी किलकारी
मुंबई। फिल्म जगत से एक खुशखबरी आई है — मशहूर कलाकार कैटरीना और विक्की के घर आज बेटे का जन्म हुआ है। परिवार ने इस खुशी को साझा करते हुए कहा, “Our bundle of joy has arrived. With immense love and gratitude, we welcome our baby boy.”
7 नवम्बर 2025 को जन्मे इस नन्हें मेहमान के आने से परिवार और प्रशंसकों के बीच खुशियों की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है और दोनों सितारों के फैंस ने नवजात के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
कैटरीना और विक्की ने अपने इस नए सफर के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल है।
