ख़बरराष्ट्रीय

PM मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का करेंगे नेतृत्व

21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

इस वर्ष की थीम- ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’

वहीं, इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ रखी गई है। पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी कई बार श्रोताओं से अपने शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग करने का आग्रह किया है।

PM मोदी की लोगों से अपील

इस प्रकार ‘मन की बात’ ने पीएम मोदी के योग के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीते दिन अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 जून उन लोगों के लिए योगाभ्यास करने का एक बड़ा अवसर है जो योग से नहीं जुड़े हैं।

PM मोदी के नेतृत्व में 180 से अधिक देशों के लोग करेंगे योग

प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। न्यूयॉर्क में 21 जून को होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 180 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे। यह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लान में सुबह आठ से नौ बजे के बीच होगा।

याद हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की घोषणा वर्ष 2014 में की गई थी। अब 9 साल बाद PM मोदी अमेरिका जाएंगे जहां एक मल्टी कल्चरल सेटिंग में विश्व के सारे देश रिप्रेजेंटेड हैं, वहां पीएम मोदी इस योग सेशन को लीड करेंगे। इससे बड़ी चीज और क्या हो सकती है।

केवल इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका मैरी मिलबेन भी शामिल होंगी। राष्ट्रगान, जन-गण-मन और ओम जय जगदीश हरे के गायन की वजह से भारत में अत्यधिक लोकप्रिय हुई 38 वर्षीय मैरी मिलबेन ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया है। उन्हें 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

PM मोदी की अमेरिका यात्रा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के इतर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में अहम साबित होने वाली है। दरअसल, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से भी अहम मुलाकात होगी।

वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और जोश देखा जा रहा है। भारतीय और अमेरिकी लोग पीएम मोदी की यात्रा को लेकर और उनके स्वागत के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में USICF के महासचिव कहते हैं कि हम पीएम मोदी को ये कहकर आए थे कि हम पलकें बिछाकर आपका इंतजार कर रहे हैं। इसी से समझ में आता है कि पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अमेरिका में कितना उत्साह कायम है। ज्ञात हो पीएम मोदी का 22 जून को व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति से उनकी अहम मुलाकात होगी।

राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। वहीं  23 जून को पीएम मोदी के लिए संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी लंच रखा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी का प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य लोगों के साथ बातचीत का कार्यक्रम भी होगा।