श्री राम खेल मैदान बनाम सुदर्शन एकादश : सुदर्शन एकादश 5 विकेट से विजयी
पटना,18 नवंबर – भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि 150 जंयती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा खेल महोत्सव की कड़ी मैं चल रही आठवीं सवुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय सीरीज के अंतर्गत खेले गए तीसरे मैच मैं सुदर्शन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री राम खेल मैदान की टीम को 5 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री राम खेल मैदान की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 3 तीन विकेट पर 169 रन बनाये । टीम की ओर से ऋषभ ने 39, रेयांश ने 35 तथा विराट ने 36 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में अनुराग ने 2/14 और अभिनव ने 1/32 का योगदान दिया।
जवाब में उतरी सुदर्शन एकादश की टीम ने लक्ष्य को 5 विकेट पर 170 रन बनाकर हासिल कर लिया। अमित ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मैन ऑफ द मैच चुने गए अभिनव ने 58 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कनहा ने भी 21 रन बनाये। श्री राम खेल मैदान की ओर से रेयांश ने 1/12, बबलू ने 1/38 और आशीष ने 1/26 हासिल किए।
अंततः सुदर्शन एकादश ने उत्कृष्ट टीम प्रदर्शन के बल पर मैच 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिनव को दिया गया।
