महिला शक्ति का जश्न मनाते हुए लाइकी ने शुरू किया डिजिटल टैलेंट पेजेंट ‘मिस लाइकी 2020
नई दिल्ली, जून 2020: सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नौलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म लाइकी ने वर्ष के अपने सर्वाधिक प्रतीक्षित डिजिटल इवेंट – मिस लाइकी 2020 के लॉन्च की घोषणा की है| अपनी टैगलाइन ‘लेट यू शाइन’ के आधार पर लाइकी ने यह टैलेंट पेजेंट अपने लाखों महिला यूज़र्स के लिए शुरू किया है, जिसमे 18 से 25 साल की उम्र की उन प्रतिभाशाली भारतीय युवतियों को देखा जा सकता है जिन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट को अपनाया है। भाग्यशाली विजेता को मिस लाइकी 2020 के खिताब के साथ-साथ बॉलीवुड की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के नए म्युज़िक वीडियो में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलेगा।
लाइकी ने 11 जून को इवेंट लॉन्च करने के लिए ऍप पर एक H5 पेज शुरू किया और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो भी जारी किया जिसमें लोकप्रिय इंफ्लुएंसर्स एवं अभिनेत्रियां अनुष्का सेन, स्वाति चौहान और तान्या शर्मा शामिल हैं। इस पेजेंट में भाग लेने की इच्छुक यूज़र्स को तीन विकल्पों में से कोई भी एक विकल्प चुनने का मौका